Crime News: बस में 9 करोड़ के ड्रग्स के साथ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने री भोई जिले (Ri Bhoi district) में कम से कम 9 करोड़ (9 crore) रुपये की ड्रग्स जब्त की है। सूचना के आधार पर पुलिस ने असम के सिलचर से गुवाहाटी (Assam to Guwahati) जा रही एक बस को रोका।

यह घटना री भोई जिले (Ri Bhoi district) के नोंगपोह इलाके (Nongpoh area) में बस की तलाशी (searched the bus) लेने पर पुलिस को बस के अंदर 30 साबुन के डिब्बों में छिपाई गई हेरोइन मिली।” पुलिस का दावा है कि साबुन के डिब्बों में कुल 921 ग्राम हेरोइन रखी थी। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप में बस चालक, सहायक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। हालांकि, शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेशी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma) ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ”ड्रग का भंडाफोड़! एक अच्छी तरह से निष्पादित, खुफिया-संचालित ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए री भोई पुलिस (Ri Bhoi Police) को बधाई।

9 करोड़ रुपये मूल्य की भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई! पुलिस ने 3 कुख्यात अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों (3 notorious interstate drug smugglers) को गिरफ्तार (arrested) किया है।

ये भी पढ़िए-

Crime News: पड़ोसी ने दिनदहाड़े किशोरी पर तलवार से किया हमला; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News