Job News: PGCIL द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फील्ड सुपरवाइजर (Field Supervisor) के पदों पर यह नियुक्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में की जाएगी।
कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल (Field Supervisor Electrical) के 18 और फील्ड सुपरवाइजर सिविल के 2 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि (last date) 16 अक्टूबर 2023 है। इसलिए अंतिम तिथि (last date) का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़िए- Job News: स्टाफ नर्स (आयुर्वेद) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड; जानिए












