PM Modi: भारत वैश्विक स्तर का एक उज्ज्वल स्थान, विकास एवं नवाचार का एक पावरहाउस- प्रधानमंत्री; जानिए

By
On:
Follow Us

PM Modi: IMF’ के विकास संबंधी पूर्वानुमान पर टिप्पणी करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर का एक उज्ज्वल स्थान (India is a global bright spot) तथा विकास एवं नवाचार का एक पावरहाउस (Powerhouse of development and innovation) है।

आईएमएफ के एक्स थ्रेड्स (IMF’s X-Threads) पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा- “हमारे लोगों की शक्ति और कौशल से संचालित, भारत वैश्विक स्तर का एक उज्ज्वल स्थान (India is a global bright spot) तथा विकास एवं नवाचार का एक पावरहाउस (powerhouse of development and innovation) है। हम अपने सुधारों के पथ को और आगे बढ़ाते हुए समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे।”

मोदी ने कहा, ऐसा हमारे लोगों की शक्ति और कौशल (strength and skills) के कारण है। उन्होंने यह प्रतिबद्धता भी दोहराई है कि हम अपने सुधारों के पथ को और आगे बढ़ाते हुए समृद्ध भारत (India) की दिशा में अपनी यात्रा को मजबूत करना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़िए-

PM Modi: प्रधानमंत्री ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

Leave a Comment

Live TV