Ayushman Bharat: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) के जवानों और उनके परिवारजनों के लिए राहतभरी खबर है। ये खबर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) से जुड़ी है।
खबर ये है कि निरामयम् योजनांतर्गत (Niramayam Scheme) संबद्ध समस्त चिकित्सालयों को निर्देशित किया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) जवानों एवं उनके परिवारजनों को आयुष्मान भारत योजनांतर्गत (Ayushman Bharat scheme) कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं (cashless health services) प्रदाय करना सुनिश्चित करें। इसे लेकर आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) “निरामयम् योजनांतर्गत (under niramayam scheme) संबद्ध समस्त चिकित्सालयों को निर्देशित भी किया गया है।
निर्देश दिया गया है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) जवानों एवं उनके परिवारजनों को आयुष्मान भारत योजनांतर्गत (Under Ayushman Bharat Scheme) कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं (cashless health services) प्रदाय करना सुनिश्चित की जाए।
बता दें कि आयुष्मान भारत योजनांतर्गत (Under Ayushman Bharat Scheme) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force) जवानों एवं उनके परिवारजनों को CGHS एवं PM JAY सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में कैशलेस स्वास्थ्य सेवाएं (cashless health services) प्रदाय किये जाने एवं सरकारी अस्पतालों में जांच व दवाईयाँ पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति हेतु केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा 23 जनवरी 2021 को ‘Ayushman CAPF ‘ शुरू किया गया है।