National Cyber Security: सम्मेलन में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्रों, लाइव फायर और रणनीतिक अभ्यासों के माध्यम से बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी।
नई दिल्ली: देश में इंटरनेट के विस्तार के साथ बढ़ते साइबर खतरों और नई चुनौतियों से निपटने के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘भारत एनसीएक्स 2023 (National Cyber Security Exercise ‘India NCX 2023)’ विशेष सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। देश की साइबर स्थिति को मजबूत करने के लिए शुरु किये गये ‘भारत एनसीएक्स’ सम्मेलन का यह दूसरा संस्करण है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा है।
इस सम्मेलन को सफल बनाने में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council Secretariat) के साथ राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) भी रणनीतिक साझेदारी की अहम भूमिका में है।
भारत एनसीएक्स 2023′ सम्मेलन का उद्घाटन
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) द्वारा संचालित ‘भारत एनसीएक्स 2023 (National Cyber Security Exercise ‘India NCX 2023)’ सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने किया। इस मौके पर उनके साथ भारत सरकार के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राजिंदर खन्ना और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल एमयू नायर भी उपस्थित रहे। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सम्मेलन में इस बार विभिन्न सरकारी संगठनों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रो के संस्थानों और संबंधित एक्सपर्ट्स समेत 300 से अधिक लोग भाग लेंगे।
साइबर घटनाओं और प्रतिक्रिया से निपटने पर बल
‘भारत एनसीएक्स 2023’ में सरकारी व महत्वपूर्ण क्षेत्र के संगठनों के वरिष्ठ प्रबंधन और सार्वजनिक और निजी एजेंसियों (Senior management of government and critical sector) के तकनीकी कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस हाइब्रिड अभ्यास में समकालीन साइबर खतरों और साइबर घटनाओं और प्रतिक्रिया से निपटने पर बल दिया जाएगा।
बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेगी
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्रों, लाइव फायर और रणनीतिक अभ्यासों के माध्यम से बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेगी। प्रतिभागियों को विभिन्न तरह के साइबर सुरक्षा क्षेत्रों जैसे घुसपैठ का पता लगाने की तकनीक, मैलवेयर सूचना साझाकरण प्लेटफ़ॉर्म (MISP), भेद्यता प्रबंधन और प्रवेश परीक्षण, नेटवर्क प्रोटोकॉल और डेटा प्रवाह, डिजिटल फोरेंसिक आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह विशेष सम्मेलन सभी शेयर धारकों समेत उद्योग जगत के लीडर्स को उभरते साइबर खतरे के परिदृश्य पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श के लिए एक अनूठा मंच भी प्रदान करेगा और इसके साथ ही उन्हें साइबर संकट या खतरों के समाधान भी उपलब्ध करायेगा।
ये भी पढ़िए-