Bollywood News: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) को शुरू होने में चंद घंटे बचे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का काउंटडाउन चल रहा है। ये शो 15 अक्टूबर से टीवी पर ऑन एयर हो जाएगा। सलमान खान (Salman Khan) ने इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बीते दिन ही सोशल मीडिया पर सलमान खान की कुछ फोटोज जमकर वायरल हुईं, जो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के स्टेज की थीं। वहीं, अब मेकर्स ने इस शो के दो प्रोमो शेयर कर दिए हैं, जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। इस प्रोमो से साफ है कि इस बार शो की ट्रॉफी को पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट को काफी ज्यादा टॉर्चर करने वाले हैं। इन दोनों प्रोमो ने शो के बज को बढ़ा दिया है।
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने ये शो शुरू करने से सिर्फ दो दिन पहले प्रोमो शेयर किया है, जो काफी मजेदार है। प्रोमो के पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: विक्की कौशल ने ‘सैम बहादुर’ के किरदार में फूंकी जान