Bollywood News: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डंकी (Dunki) और प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में साल 2023 के आखिरी ये दो महीने काफी ज्यादा खास है। आने वाले कुछ दिनों में कई बड़ी फिल्मों रिलीज होने वाली है, जिसका प्रमोशन भी धीरे-धीरे शुरू होगा। इन फिल्मों की लिस्ट में सालार (Salaar) और डंकी (Dunki) का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही फिल्में साल 2023 की बिग बजट फिल्मों में से एक हैं। मजेदार बात यह है कि शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज होने वाली है। यानी दोनों की बॉक्स ऑफिस पर भयंकर टक्कर होगी, लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म की रिलीज डेट बदल सकती है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डंकी और प्रभास की सालार सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। सालार प्रभास (Prabhas) के करियर को बचाने वाली फिल्म बन गई है, तो वहीं डंकी शाहरुख की ये इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म है।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: रैंप वॉक के बाद पागल कहे जाने पर भड़कीं Saba Azad; जानिए खबर