Tech News: iQOO 12 Pro में होगा सैमसंग का E7 AMOLED डिस्‍प्‍ले; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: वीवो का सब ब्रैंड ‘आईकू’ (iQOO) अपने होम मार्केट चीन में एक नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है।

वीवो (Vivo) का सब ब्रैंड ‘आईकू’ (iQOO) अपने होम मार्केट चीन में एक नई स्‍मार्टफोन सीरीज लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम है- iQOO 12 सीरीज। इसका ऑफ‍िशियल अनाउंसमेंट तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन iQOO 12 Pro मॉडल से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। जाने-माने टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन के हवाले से iQOO 12 Pro मॉडल के कुछ प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस का पता चला है।

अपकमिंग iQOO 12 Pro में IP68 रेटिंग होगी। इसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहेगा।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Oppo Find N3 Flip 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News