Cricket News: यह हार वनडे विश्व कप में भारत (India) के हाथों पाकिस्तान (Pakistan) की लगातार आठवीं हार थी और रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान को इस हार के सिलसिले को खत्म करने का रास्ता खोजना होगा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Rameez Raja) ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है। उन्होंने इस हार को दुखद” और दर्दनाक करार दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर कर दिया था और फिर रोहित के अर्धशतक की मदद से शनिवार को अहमदाबाद में लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की।
रमीज राजा (Rameez Raja) ने आईसीसी (ICC) रिव्यू पॉडकास्ट को बताया, “यह हार पाकिस्तान को चोट पहुंचाने वाली है। यह डराने वाली हार है। यह हार काफी समय तक पाकिस्तान के साथ रहेगी।
ये भी पढ़िए-
Cricket News: भारत-पाकिस्तान का मैच कुछ ही देर में होगा शुरू; जानिए