MP विधानसभा चुनाव 2023: मध्यप्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (mp assembly elections) 2023 के दौरान रीवा संभाग (Rewa division) के सभी जिलों में कानून-व्यवस्था बनी रहे। इसे लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों से अपराधियों, हथियारों, नशीले पदार्थों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए बैठक आयोजित की गई।
इस अंतरराज्यीय बैठक की अध्यक्षता रीवा संभागायुक्त (Rewa Divisional Commissioner) अनिल सुचारी ने की। उन्होंने कहा कि चुनाव (elections) के दौरान कानून-व्यवस्था बनाने के लिए संभाग के रीवा, सतना, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली के अधिकारी व सीमावर्ती राज्य के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी समन्वय से कार्य करें। संपर्क कर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करें। एमपी की सीमा से लगे यूपी क्षेत्र में 5 KM के दायरे में स्थित शराब दुकानों पर कड़ी निगरानी रखें। रीवा संभागायुक्त (Rewa Divisional Commissioner) ने कहा, मतदान (Voteing) के 48 घंटे पहले सीमा बंद की जाएगी। इस अवधि में 5 किलोमीटर की दायरे शराब की दुकानें भी बंद कराएं।
चुनावी तैयारियों (election preparations) को लेकर संभागायुक्त रीवा (Rewa Divisional Commissioner) ने ये भी कहा कि सभी जिलों में जांच नाके स्थापित कर दिए गए हैं। इनमे पुलिस, राजस्व, परिवहन और अन्य विभागों के अधिकारी तैनात हो।
UP के सीमावर्ती इलाकों में भी सक्रियता की जरूरत
संभागायुक्त (Rewa Divisional Commissioner) ने कहा, UP के भी कर्मचारी नाकों में तैनात हो जाएंगे तो जांच अधिक प्रभावी होगी। सतना के सीमावर्ती क्षेत्र चित्रकूट में दीपावली मेले में 10 से 15 लाख लोग आते हैं। कुछ दिन बाद 17 नवम्बर को मतदान होगा। 48 घंटे पहले बाहर के सभी नागरिकों को जिले से बाहर करना पड़ेगा। सतना व चित्रकूट कलेक्टर समन्वय से आवश्यक प्रबंध करें। चुनाव (election) भले ही मध्यप्रदेश में हो रहा है, लेकिन सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के क्षेत्रों में भी अपराधियों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा…
वहीं, एडीजीपी (ADGP) केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा है कि जांच नाकों को प्रभावी बनाएं। ध्यान रखें कि जांच नाके में किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न करें। सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की दुकानों और आदतन अपराधियों पर नजर रखें। गत चुनाव (election) के समय जो व्यक्ति चुनाव संबंधी अपराधों में लिप्त रहे उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पुलिस अधिकारी पांच साल से अधिक समय के फरार स्थाई वारंटियों एवं जिला बदर अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान करें।
ध्यान रखें, चुनाव व त्यौहार साथ-साथ हैं: डीआईजी
डीआईजी (DIG) मिथिलेश शुक्ला ने कहा कि चुनाव (election) व त्यौहार साथ-साथ हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सावधानी से कार्यवाही करनी होगी। सीमावर्ती क्षेत्रों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करके शस्त्र जमा कराएं। सीमा के दोनों ओर जब कार्यवाही होगी तो इन पर नियंत्रण रहेगा। हमारे क्षेत्र के किसी व्यक्ति के विरूद्ध यदि यूपी में अपराध दर्ज है तो उसे विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने तक पैरोल पर रिहा न करें। मैदानी अधिकारी सम्पर्क और बैठकें निरंतर करें।
रीवा में 55 मतदान केन्द्र प्रयागराज सीमा से सटे
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने चुनावी तैयारियों (election preparations) एवं सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 16 स्थानों पर अंतर्राज्यीय नाके बने हैं। विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर और मऊगंज की सीमाएं उत्तरप्रदेश राज्य से जुड़ी हुई हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्यवाही करके कानून-व्यवस्था बना रहे है। प्रयागराज की सीमाओं से 55 मतदान केन्द्र और मिर्जापुर जिले से 14 मतदान केन्द्र जुड़े हुए हैं। अपराधियों, असामाजिक तत्वों, डीजल तथा पेट्रोल एवं शराब को अवैध रूप से जिले में प्रवेश से रोकने के लिए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में ये रहे उपस्थित
रीवा एसपी विवेक सिंह ने चुनाव (election) के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों और जांच नाकों की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, एसपी सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिवकुमार वर्मा और चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे 18 वाहन पर की गई कार्रवाई; जानिए खबर