Singrauli News: 30 साल से फरार एक स्थायी वारंटी (permanent warranty) को बरगवां थाना पुलिस (Bargawan police) ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि वारंटी रामजनम लोहार (Ramjanam Lohar) पिता महाउर लोहार (Mahaur Lohar) उम्र 55 साल निवासी पतेरी के खिलाफ साल 1994 में मारपीट किए जाने का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ जब मामला दर्ज हुआ, तभी से वह फरार चल रहा था। न्यायालय पेशी में भी आरोपी नहीं उपस्थित होता था। आरोपी इतना शातिर है कि वह अपना नाम पता बदलकर मोरवा में गोपनीय तरीके से पिछले कई वर्षों से रह रहा था। 30 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी के अलावा बरगवां पुलिस ने स्थायी वारंटी राममिलन पिता रामस्वरुप गुर्जर (Ramswaroop Gurjar) निवासी बगैया, मेरशाह पिता हंशलाल सिंह गोंड (Hanslal Singh Gond) निवासी कपूरदेई (Kapurdei) और लोलेराम पिता रामरतन विश्वकर्मा (Ramratan Vishwakarma) निवासी माजन कला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों वारंटियों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी लेकिन वह नहीं मिल रहे थे।
एसपी यूसुफ कुरैशी, एएसपी एसके वर्मा, एसडीओपी केके पांडेय के निर्देश पर की गई कार्रवाई में निरीक्षक आरपी सिंह, एएसआई विशेषर प्रसाद साकेत, पंकज सिंह चंदेल, अमजद खान, प्रतीक कुमार शामिल थे।
ये भी पढ़िए – Singrauli News: महिला ने लगाया पति पर प्रताडऩा का आरोप, पुलिस से की कार्रवाई की मांग; जानिए