Singrauli News: खनिज संपदा का अवैध परिवहन करते तीन वाहन जब्त; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: खनिज संपदा का अवैध परिवहन (illegal transportation of mineral resources) जैसे रेत, गिट्टी, मुरम, पत्थर सहित अन्य खनिज संपदाओं का अवैध रुप से उत्खनन व परिवहन (illegal transportation of mineral resources) करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात खनिज विभाग की टीम (Mineral Department team) द्वारा सघन चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाकर अलग-अलग जगहों से तीन वाहनों को जब्त किया गया है। कलेक्टर अरुण कुमार परमार, एसपी यूसुफ कुरैशी व खनिज अधिकारी एके राय के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान पंजरेह बूढ़ी माई तालाब (Panjreh Budhi Mai Pond) के पास बोल्डर रोड ट्रैक्टर नंबर यूपी 64 एबी 6425 को जब्त किया गया है। जांच टीम ने ट्रैक्टर को रोक कर बोल्डर परिवहन किए जाने संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज नहीं उपलब्ध करा पाया। वहीं चितरंगी के बडक़ुड़ के मिसिरगवां तिराहे (Misirgawan intersection of Badkud in Chitrangi) के पास दो डंपर नंबर एमपी 17 जी 3304 और यूपी 64 टी 0919 को अवैध गिट्टी के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए वाहनों के पास खनिज संपदा का परिवहन किए जाने संबंधी कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। लिहाजा खनिज टीम ने तीनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थानों में खड़ा करवा दिया है।

उक्त कार्रवाई में सहायक खनिज अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला, मुनेंद्र सिंह, सैनिक दीनबंधु, गजानन कुमार, कृष्ण कुमार योगी, रामसिया पटेल, शामिल थे। रेत लोड पकड़े गए वाहनों के वाहन चालकों के खिलाफ चोरी और खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़िए – Singrauli News: 30 साल से फरार स्थायी वारंटी सहित चार वारंटी पकड़े गए; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV