Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में स्थित कोल इंडिया (Coal India’s) की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल (Miniratna company NCL) में गुरूवार को एक सरफेस माइनर (surface miner) में आग लगने का बड़ा हादसा हुआ है।
देखिये, सरफेस माइनर (surface miner) में आग लगने का वायरल वीडियो
आग (fire) लगने का ये हादसा (accident) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की निगाही परियोजना की खदान (Nigahi mines) में हुआ। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि निगाही खदान (Nigahi mines) में कार्य कर रही एक सरफेस माइनर (surface miner) में अचानक आग (fire) लग गई। आग (fire) लगने का कारण तो फिलहाल अज्ञात है, लेकिन इस हादसे से मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) को काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
सूत्र बता रहे हैं कि ये जो सरफेस माइनर (surface miner) आग (fire) की चपेट में आयी है, वह करीब साल-डेढ़ साल पहले ही मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निगाही में आयी थी और इतने कम समय में ही इसमें आग लगने के कारण कई सवाल भी उठ रहे हैं।
ये भी पढि़ए- Singrauli News: खनिज संपदा का अवैध परिवहन करते तीन वाहन जब्त; जानिए