Miniratna Ncl: प्राइवेट सुरक्षा गार्ड ने भूतपूर्व सैनिक की हत्या की; जानिए पूरा मामला

By
On:
Follow Us

Miniratna Ncl: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की खड़िया परियोजना (Khadiya project) में एक प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के गार्ड के द्वारा एक भूतपूर्व सैनिक की हत्या का सनसनीखेज वारदात सामने आई है।

इस वारदात के सामने आने के बाद परिक्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, खड़िया परियोजना (Khadiya project) के आवासीय परिसर में स्थित डीएवी स्कूल (DAV School) के बगल में एक 61 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक गार्ड की हत्या उसके सहकर्मी सुरक्षाकर्मी द्वारा कर दी गयी। आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया।

एक निर्माणाधीन पुलिया पर तैनात अन्य प्राइवेट सुरक्षाकर्मी सुरेश रजक (Suresh Rajak) द्वारा भूतपूर्व सैनिक (ex-serviceman) की हत्या के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है।

पुलिस को तहरीर देने वाले ने बताया

पुलिस को तहरीर देने वाले ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे एनसीएल आईडब्ल्यूएसएस परियोजना (NCL IWSS project) के पाइप लाइन की सुरक्षा ड्यूटी में लगे प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड (private security guard) अमनिंदर सिंह बेदी, एजेंसी में गनमैन के पद पर कार्यरत भूतपूर्व सैनिक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी महेश चंद्र (Mahesh Chandra) पुत्र गुरूदयाल, मूल निवासी 166 ई नानकारी, आईआईटी पोस्ट नानकारी, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वर्तमान में मृतक एनसीएल आईडब्ल्यूएसएस हैलीपेड (NCL IWSS Helipad) स्थित प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाए गए बैरक में रहता था। शक्तिनगर (Shaktinagar) से जयंत डीएवी स्कूल (DAV School) के पास Miniratna Ncl आईडब्ल्यूएसएस (Miniratna Ncl IWSS) की पाईप लाइन की सुरक्षा ड्यूटी में गए थे। वहां पहले से मौजूद एजेंसी के ही दूसरे सहकर्मी प्राइवेट सुरक्षाकर्मी विजय बहादुर सिंह (Vijay Bahadur Singh) से किसी बात को लेकर कहा-सुनी के बाद हाथापाई होने लगी।

धारदार हथियार से किया कई बार हमला-

मामला इतना बढ़ गया कि विजय बहादुर सिंह (Vijay Bahadur Singh) पुत्र प्रद्युमन सिंह (Pradyuman Singh) निवासी नउवा टोला खड़िया- शक्तिनगर ने महेश चंद्र (Mahesh Chandra) के चेहरे पर किसी धारदार चीज़ से कई बार हमला कर दिया, जिससे भूतपूर्व सैनिक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी महेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुख्य सडक पर निर्माणाधीन पुलिया पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी सुरेश रजक (Suresh Rajak) ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।

शक्तिनगर ने क्या कहा?

शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय (Inspector Dinesh Prakash Pandey) के मुताबिक, घटनास्थल पर भूतपूर्व सुरक्षाकर्मी सर्विस मैन का बंदूक व क्षतिग्रस्त मोबाइल भी बरामद हुआ है। वहीं सुरक्षाकर्मी सुरेश रजक के तहरीर पर पुलिस ने विजय बहादुर सिंह के खिलाफ मुअसं 150/2023 धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फरार आरोपी विजय बहादुर सिंह (Vijay Bahadur Singh) की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हत्या के स्पष्ट कारण पता लग सकेगा। वहीं मौके पर पहुंचे पिपरी सीओ आशीष मिश्रा (CO Ashish Mishra) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की सरफेस माइनर में लगी आग; देखिये वीडियो

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV