Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में बैढन पुलिस (Waidhan Police) ने अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों (smack smugglers) के खिलाफ नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस (Police) द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ जोरशोर से कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई की इसी कड़ी में बैढन कोतवाली पुलिस (Waidhan Kotwali Police) ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों (interstate smugglers) को गिरफ्तार कर उनके पास से 60 लाख रुपए कीमत की 500 ग्राम स्मैक (smack) बरामद की है।
आरोपियों के पास से पुलिस (Police) ने एक स्कॉर्पियो कार, 1.30 लाख रुपए नकद और चार महंगे मोबाइल भी जब्त किये हैं। जब्त की गई स्मैक (smack) व अन्य मशरुके की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है।
शुक्रवार को सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) मो. यूसुफ कुरैशी ने पत्रकारवार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी आदित्य रंजन पिता विजय रंजन उम्र 28 साल, संदीप शर्मा पिता श्याम मोहन शर्मा दोनो निवासी डाला थाना चोपन मिर्जापुर, दिलीप पांडेय पिता राजेंद्र प्रसाद पांडेय उम्र 20 साल निवासी तिखोर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर, यूपी (Mirzapur, UP) आदतन अपराधी हैं। वहीं, पुलिस के मुताबिक के पहला अवसर है जब सिंगरौली जिले (Singrauli district) में पहली बार इतनी अत्यधिक मात्रा में स्मैक (smack) की खेप पुलिस द्वारा पकड़ी की गई है।
रेकी करने के बाद करते थे माल की सप्लाई
पुलिस (Police) ने बताया कि ये तस्करी के आरोपी इतने शातिर हैं कि वे पुलिस (Police) से बचने के लिए स्मैक (smack) की डिलेवरी करने के पहले संबंधित स्थान की रेकी करते थे। रेकी करने के बाद जब वे संतुष्ट हो जाते थे, उसके बाद संबंधित व्यक्ति को स्मैक (smack) देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी से गांजे की खेप लेकर सिंगरौली (Singrauli) आते थे। पकड़े गए तीनो तस्कर लग्जरी लाइफ जीते थे और लग्जरी वाहनों का उपयोग आने-जाने के लिए किया करते थे ताकि आसानी से कोई उन पर संदेह न कर सके। आरोपियों को पकड़ने पुलिस (Police) ने काफी दिनों से जाल बिछा रखा था। जैसे ही आरोपी स्मैक (smack) की खेप लेकर आए, तभी उनको पकड़ लिया गया। आरोपी मोबाइल फोन में कॉन्फ्रेंसिंग से एक दूसरे से जुड़े रहते थे। थोड़ी सी भी अनहोनी की भनक उनको लगती थी कि डिलेवरी कैंसिल कर आगे निकल जाते थे।
नाम बदलकर करते थे तस्करी
पकड़े गए स्मैक तस्कर (smack smuggler) इतने शातिर हैं कि वे जिनको मॉल की सप्लाई करते थे, उनको कभी अपना असली नाम नहीं बताते थे। कभी हिंदू बन जाते थे तो कभी मुस्लिम बनकर माल की डिलेवरी दिया करते थे। स्मैक (smack) की तस्करी में एक आरोपी राजवीर पांडेय उर्फ चुण्डी उर्फ वाजिद खान उर्फ नबाव खान निवासी प्रयागराज हाल निवासी वाराणसी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस (Police) द्वारा की जा रही है। आरोपी को पहले भी यूपी पुलिस (Police) स्मैक (smack) तस्करी के मामले में पकड़ चुकी है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस (Police) ने दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
माल डिलेवरी के अलग- अलग तरीके
पुलिस (Police) ने यह भी बताया है कि फरार आरोपी राजवीर पांडेय उर्फ वाजिद खान जब भी स्मैक (smack) की डिलेवरी देने के लिए सिंगरौली (Singrauli) आता था तो वह स्कॉर्पियो में सवार नहीं होता था। वह बस या फिर अन्य वाहनों से आता था। जबकि ये तीनो आरोपी स्कॉर्पियो से आते थे। माल की डिलेवरी करने के बाद वापस जाते समय वह स्कॉर्पियो में बैठकर अपने साथियों के साथ जाता था। आरोपी माल की डिलेवरी करने के पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी स्कॉर्पियो में बिठाते थे और पैसे लेने के बाद सुनसान जगह पर संबंधित व्यक्ति को छोड़ देते थे। उसके बाद उन्हीं का एक आदमी बाइक से आता था और डिलेवरी देकर चला जाता था।
कई राज्यों में तस्करी करने के मिले सुराग
पकड़े गए आरोपियों के संबंध में मिले सुरागो को लेकर पुलिस (Police) का कहना है कि ये यूपी, एमपी के अलावा पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा आदि राज्यों में भी स्मैक (smack) की तस्करी करते थे। आरोपी स्मैक (smack) किससे लेते थे और किन किन लोगों को बेचते थे, पुलिस (Police) इसकी भी जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
एसपी (SP) यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सीएसपी पीएस परस्ते, टीआई सुधेश तिवारी, आराधना सिंह, एसआई उदय करिहार, संदीप नामदेव, पुष्पेंद्र धुर्वे, बालेंद्र त्यागी, विनोद सिंह, अरविंद द्विवेदी, जितेंद्र सेंगर, मुनेंद्र राणा, अमित जायसवाल, आनंद नरायण पटेल, राहुल सोमवंशी, राकेश विश्वकर्मा, विजय खरे, अभिमन्यु उपाध्याय, महेश पटेल, दिलीप धाकड़, दीपक परस्ते, विवेक पटेल, दिवाकर सिंह, शोवाल वर्मा शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम (Police teem) में शामिल लोगों को इनाम देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: पुलिस ने पकड़ी गांजे की अवैध खेती; जानिए