National News: कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग का विशेष अभियान 3.0; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

National News: कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) और उसके अधीनस्थ संगठन-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और इसके क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं।

विशेष अभियान 3.0 (Swachhta Abhiyaan 3.0) के अंतर्गत समीक्षा के लिए 19843 भौतिक फाइलों और 4717 ई-फाइलों की पहचान की गई थी, जिसमें से 11062 भौतिक फाइलों की समीक्षा का जा चुकी है और इसमें से 5470 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया है। अब तक 2618 ई-फाइलें भी बंद की जा चुकी हैं। इसके अलावा 02 से 31 अक्टूबर, 2023 के दौरान इस “विशेष स्वच्छता अभियान (Swachhta Abhiyaan)” के लिए 3326 अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से अब तक 1884 ‘स्वच्छता अभियान’ आयोजित किए जा चुके हैं। इन अभियानों के बाद लगभग 87475 वर्ग फुट जगह खाली हुई है और 10,86,731/- रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभाग द्वारा तय लक्ष्यों को पूरा करने के उद्देश्‍य से अभियान जोरशोर से जारी है। नियमित समीक्षा बैठकों के जरिए अभियान की प्रगति की समीक्षा और उच्चतम स्तर पर उसकी निगरानी भी की जा रही है। यह अभियान 31 अक्टूबर, 2023 तक जारी रहेगा।

National News: कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग का विशेष अभियान 3.0; पढ़िए खबर

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) और तीन केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) और उनके कॉलेजों में भारत सरकार का विशेष स्‍वच्‍छता अभियान 3.0 (Swachhta Abhiyaan 3.0) जोर-शोर से जारी है।

ये भी पढ़िए-

National News: दादा रावण तो पोते निभा रहे राम-लक्ष्मण का किरदार, ‘अनोखी’ रामलीला देखने को उमड़ रही भारी भीड़; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV