Tech news: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 72 घंटे की बंपर सेल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech news: Ola S1 X+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। वहीं S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) के लिए प्री-रिजर्वेशन विंडो 999 रुपये में शुरू हो गई है।

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Ola Electric ने अपने भारत ईवी फेस्ट के बीच ’72 hours Electric Rush’ फेस्टिव सीजन डिस्काउंट विंडो लॉन्च की है। दशहरा के शुभ अवसर पर ग्राहक अब 22 से 24 अक्टूबर तक Ola स्कूटर की खरीद पर 24,500 रुपये तक के मौजूदा फेस्टिवल बेनिफिट्स के साथ-साथ 2,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं। आइए Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ola S1 X+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। वहीं S1 X (3kWh) और S1 X (2kWh) के लिए प्री-रिजर्वेशन विंडो 999 रुपये में शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक S1 X (3kWh) को 1 लाख रुपये और S1 X (3kWh) को 90,000 रुपये के इंट्रोडक्ट्री कीमत में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़िए-

Tech news: सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर चलने वाली Bzen Vienna ई-बाइक हुई लॉन्च; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News