Singrauli News: सिंगरौली की 3 विधानसभाओं से 3 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन फार्म; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Singrauli News: विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) को लेकर सिंगरौली जिले (Singrauli District) के तीनों विधानसभा क्षेत्रों सिंगरौली (Singrauli), देवसर (Devsar) और चितरंगी (Chitrangi) से तीन अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म भरकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किया। ये फार्म सोमवार को कलेक्ट्रेट में जमा किये गए।

इस क्रम में देवसर विधानसभा (Devsar Assembly) से भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम (BJP candidate Rajendra Meshram) ने पर्चा दाखिल किया। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सिंगरौली विधानसभा (Singrauli Assembly) से प्रत्याशी के रूप में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (State President Rani Agarwal) ने पर्चा दाखिल (Form filed) किया। जबकि चितरंगी विधानसभा (Chitrangi Assembly) से कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी मानिक सिंह (Manik Singh) ने पर्चा दाखिल (Form filed) किया।

पर्चा दाखिल (Form filed) करने के दौरान राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram), रानी अग्रवाल (Rani Agarwal) और मानिक सिंह (Manik Singh) के साथ समर्थकों की भीड़ में उमड़ी रही।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: BJP छोड़ BSP ज्वाइन किये चंद्रप्रताप ने भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV