Singrauli Breaking: विधायक रामलल्लू वैश्य क्या भाजपा छोड़ेंगे?; जानिए उलटफेर से जुड़ी सुर्खियां?

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) के भाजपा (BJP) से विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) से जुड़ी एक बड़ी खबर सुर्खियों (headlines) में है। ये खबर मंगलवार की देर शाम परिक्षेत्र में तेज़ी से फैली उन सुर्खियों (headlines) से जुड़ी है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) भाजपा (BJP) छोड़कर कांग्रेस (Congress) ज्वाइन कर सकते हैं।

ये अटकलें मंगलवार को तब से लगने लगी हैं, जब रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) बैढन (Waidhan) स्थित राजाबाबा की कोठी (Rajababa ki kothi) जो कि सिंगरौली हैरिटेज पैलेस होटल (Singrauli Heritage Palace Hotel) है वहाँ आयोजित दशहरा मिलन समारोह (Dussehra get together) में शामिल होने पहुंचे थे। दशहरा मिलन समारोह (Dussehra get together) में राजाबाबा (Rajababa) यानी बीपी सिंह (BP Singh) और रानी वीणा सिंह (Queen Veena Singh) ने सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) का स्वागत फूलों की वर्षा से किया। इस क्रम में विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) ने भी राजा व रानी (king and queen) का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया।

ऐसे में इस अवसर पर जब सिंगरौली की सियासत (Politics of Singrauli) में बड़े उलटफेर की अटकलें लगनी शुरू हो रही थी तो इन अटकलों को सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) और फिर राजाबाबा (Rajababa) के बयानों ने और हवा देने लगे।

ऐसे कई कारण, फैली सुर्खियों के

सुर्खियां (headlines) में ये कहा जा रहा है कि जिले (Singrauli) में कांग्रेस (Congress) के खास थिंकटैंक में से कुछ लोग दशहरा मिलन (Dussehra Milan) के इस कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) की आवभगत में ऐसे लगे हुए थे, जैसे कुछ खास होने वाला हो? इस कार्यक्रम में वैसे तो कई कांग्रेसी (congressman), भाजपाई (BJP) और परिक्षेत्र के अन्य खासजन भी आये थे, जिन्हें राजा बाबा व रानी साहिबा (Raja Baba and Rani Sahiba) ने परम्परागत शुभकामनाएं दीं, लेकिन सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) का स्वागत कुछ अलग ही दिखा। सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) के भी हावभाव बदले बदले सिख रहे थे, इसी प्रकार से यहाँ अन्य कई दृश्य भी दिखे जो करवट बदलती राजनीति (changing politics) की ओर इशारा कर रहे थे।

जानिए, क्या कहा सिंगरौली विधायक ने?

इस मौके पर सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) से जब मीडिया (Media) ने सवाल किया कि क्या वह कांग्रेस ज्वाइन (join congress) करने वाले हैं, तो उन्होंने कहा, अगले कुछ समय मे क्या हो जाये, ये किसी को नहीं पता। इसलिए हो भी सकता है।

जानिए, क्या कहा राजा बाबा ने?

मीडिया (Media) के सवालों के जवाब में राजा बाबा (Raja Baba) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) में अच्छे नेताओ का स्वागत है और सिंगरौली विधायक (MLA Singrauli) की ओर वह इशारा करते हुए बोले, कि ये तो पहले के कांग्रेसी (Congress) ही हैं।

पहले भी जोर पकड़ी थी ऐसी सुर्खियां

वैसे बात दें कि इससे कुछ ही दिन पहले जब सिंगरौली (Singrauli) से बीजेपी (BJP) का टिकट फाइनल हुआ था और विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) को टिकट नही मिला था तो लोग ये सुर्खियां जोर पकड़ी थी कि विधायक रामलल्लू वैश्य (MLA Ramlallu Vaishya) भाजपा (BJP) छोड़कर बसपा (BSP) ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने बयान में ऐसे किसी भी बदलाव को नकार दिया था और फिर से उनके भाजपा (BJP) छोड़ने की सुर्खियां (headlines) जोर पकड़ रही हैं वह भी उनके ही बयानों से, तो ये देखने लायक होगा कि आगे क्या होता है?

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली की सियासत में होने वाला है बड़ा उलटफेर, रावण दहन के पहले; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News