Lifestyle News: साड़ी (Saree) एक बेहद सुंदर आउटफिट (outfit) है लेकिन इसे पहनना इतना आसान नहीं है। प्लीट्स से लेकर पल्लू (pleats to pallu) तक कैरी करने का एक तरीका होता है।
साड़ी (Saree) पहनने का क्रेज हमारे अंदर ऐसा है कि इसके लिए हमें बस मौके का इंतजार रहता है। तीज-त्योहारों पर तो साड़ियां (Saree) ट्रेडिशनल वेयर्स में पहली च्वॉइस है हीं, लेकिन कई बार जब किसी इवेंट या पार्टी में आउटफिट्स को लेकर बहुत ज्यादा कनप्यूज़न रहती है, तो वहां भी साड़ियां (Saree) ही सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन नजर आती हैं। इस आउटफिट की सबसे अच्छी बात है कि ये हर एक उम्र और फीगर पर जंचती है बस जरूरत है तो इसे सही तरीके से कैरी करने की, तो अगर आप आने वाले फेस्टिवल्स में साड़ी (Saree) पहनने वाली हैं जहां आपको चाहिए सेलिब्रिटीज माफिक लुक, तो सेव कर लें ड्रेपिंग के ये टिप्स एंड ट्रिक्स।
साड़ी (Saree) हर एक मौके के लिए है सेफ एंड बेस्ट आउटफिट। शादी-ब्याह के अलावा इसे कॉकटेल पार्टी जैसे इवेंट्स में भी पहना जा सकता है। साड़ी (Saree) को इन तरीकों से करें ड्रेप मिलेगा लाजवाब लुक।
ये भी पढ़िए –