PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने काशी (Kashi) में लगने वाले लाखा मेले के भरत मिलाप (Bharat Milap) की तस्वीरें साझा (shared pictures) कीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया- ‘’काशी (Kashi) में लक्खा मेले के तहत होने वाला भरत मिलाप भारत की सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। पिछले पांच सदियों से चली आ रही इस प्रस्तुति ने एक बार फिर भगवान श्री राम के भक्तों को भावुक (Lord Shri Ram emotional) कर दिया है। काशी (Kashi) के सांसद होने के नाते, मुझे इस परंपरा पर विशेष गर्व महसूस होता है।
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा कि इस आयोजन को सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि यह पांच सदी पुरानी परंपरा है। उन्होंने संसद में काशी (Kashi) के प्रतिनिधि के रूप में इस अनूठी परंपरा पर विशेष गर्व की अनुभूति को व्यक्त किया।
काशी में लक्खा मेला के तहत होने वाला भरत मिलाप भारत की सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। पिछली करीब पांच सदियों से चली आ रही इस प्रस्तुति ने एक बार फिर प्रभु श्री राम के भक्तों को भावविभोर कर दिया। काशी के सांसद होने के नाते मुझे इस परंपरा को लेकर विशेष गर्व की अनुभूति हो… pic.twitter.com/NRAIfIExBe
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
ये भी पढ़िए-