Ministry of Coal: कोल लिंकेज की नीलामी के लिए कोल इंडिया लिमिटेड का नीलामी कैलेंडर; देखिये

By
On:
Follow Us

Ministry of Coal: एनआरएस (NRS) के लिए कोल लिंकेज (Coal linkage) की नीलामी (auction) कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा आयोजित की जाती है।

इन नीलामी कैलेंडर (auction calendars) में उस अस्थायी समय-सारिणी का उल्‍लेख किया जाता है जिस दौरान सीआईएल (CIL) द्वारा संबंधि‍त एक साल के दौरान इन तीनों ही श्रेणियों के तहत कोल लिंकेज नीलामी (auction) आयोजित की जानी है। नीलामी कैलेंडर (auction calendars) से कोयला उपभोक्ताओं को एक उत्‍तरदायी, निष्पक्ष, और पारदर्शी नीलामी (auction) प्रक्रिया के माध्यम से इन लिंकेज नीलामी (auction) विंडो के तहत कोयले की अपनी आवश्यकता को पूरा करने की योजना बनाने में काफी सहूलियत होगी।

सीआईएल (CIL) ने शक्ति नीति और एनआरएस लिंकेज नीलामी (auction) नीति का अनुपालन करते हुए उपर्युक्त तीनों श्रेणियों के अंतर्गत अपने द्वारा आयोजित की जाने वाली कोल लिंकेज नीलामी (auction) के लिए अपनी वेबसाइट (https://www.coalindia.in/our-business/marketing-and-sales/general-notices/) पर अस्थायी नीलामी कैलेंडर अपलोड कर दिए हैं।

ये भी पढ़िए-

Ministry of Coal: इंडिया लिमिटेड की हरित शाखा ने व्यावसायिक गतिविधियाँ की प्रारंभ; जानिए

Ministry of Coal: कोल इंडिया लिमिटेड के उत्पादन में 11 प्रतिशत की वृद्धि, 462.32 मिलियन टन कोयले की ढुलाई; जानिए खबर

Ministry of Coal: वाणिज्यिक खनन के लिए 6 कोयला खदानों के सफल बोलीकर्ताओं ने समझौते पर हस्ताक्षर किए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV