Tech News: कंपनी की ओर से कहा गया है कि Xiaomi MiTu Watch U1 Pro 20 मीटर तक पानी में आसानी से खराब नहीं होती है। इसमें 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है। स्मार्टवॉच में 4 जीबी रैम दी गई है।
Xiaomi ने वियरेबल सेगमेंट में बच्चों के लिए एक खास स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसे MiTu Children’s Phone Watch U1 Pro कहा गया है। स्मार्टवॉच की खास बात ये है कि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो अन्य स्मार्टवॉच में नहीं मिलते हैं। मसलन इसमें वीडियो कॉलिंग फीचर है जिसके माध्यम से इससे वीडियो कॉल भी की जा सकती है। इसमें डिक्शनरी फीचर है जिसमें सर्च किया जा सकता है, और साथ ही सवालों के जवाब भी ये देती है। कंपनी ने इसमें बिल्ट इन XiaoAI फीचर दिया है जिससे यह और ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम करती है।
Xiaomi MiTu children’s watch U1 Pro को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च (via) किया है। इसकी कीमत 999 युआन (लगभग 11,300 रुपये) है। यह येलो कलर में आती है। इसके अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़िए-