Tech News: Vivo T2 4G में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में FHD प्लस रिजॉल्यूशन है।
Vivo T2 5G के बाद कंपनी ने Vivo T2 4G भी लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी Vivo T2 Pro भी लॉन्च कर चुकी है, और अब ये तीसरा वेरिएंट यहां उतारा गया है। फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 16GB रैम (एक्सटेंडेड फीचर समेत) सपोर्ट है और 4600mAh बैटरी दी गई है।
Vivo T2 4G के प्राइस की बात करें तो इसे 27999 RUB (लगभग 24,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- Sea Green, Lavender Glow, और Black Onyx में लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़िए-
Tech News: Xiaomi ने वीडियो कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच MiTu Watch U1 Pro की लॉन्च; जानिए