MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा (230 assembly) क्षेत्रों में 27 अक्टूबर को भी नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी रही।
शुक्रवार को 676 अभ्यर्थियों द्वारा 763 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। अब तक कुल 1343 अभ्यर्थियों द्वारा 1548 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। नामांकन फार्म (nomination form) भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़िए –