MP News: विधानसभा निर्वाचन (assembly elections) के तहत आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक मतदान (voter) करने का संदेश दिया गया।
NRLM अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहो से जुडी महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप गतिविधियों के तहत मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा निर्वाचन के तहत आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान (voter) में उत्साहपूर्वक मतदान (voter) करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता (voter awareness) रैली भी आयोजित की गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट में आयोजित लक्षित मतदान केन्द्रों (polling stations) पर शत प्रतिशत मतदान (voter) की बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता (voter awareness) के तहत मतदान (voter) करने का संदेश दिया गया।
मतदान केन्द्रों (polling stations) पर शत प्रतिशत मतदान की बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता (voter awareness) के तहत मतदान (voter) करने का संदेश दिया गया।
ये भी पढ़िए-