Singrauli News: बच्चों ने वॉल पेंटिंग कर बड़ों को बताया मताधिकार का महत्व; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: नगर निगम (Municipal Corporation) ने स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) चलाया

मतदाता जागरूकता अभियान (voter awareness campaign) में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर चित्रकारी में रंगों से मतदान की आवश्यकता और मताधिकार का महत्व बताया। बच्चों ने अपने बड़ों को चित्रों के जरिये अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और संस्थानों को स्मृति चिन्ह आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, ब्रांड एम्बेसडर आरती बंसल (Brand Ambassador Aarti Bansal) एवं डॉ. डीके मिश्रा (Dr. DK Mishra) द्वारा प्रदान किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए आयुक्त धाकरे ने आयोजन में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों और व्यवस्थाओं में जुड़े सभी संस्थानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि मतदान सबसे पहली जिम्मेदारी है। जिसे सभी अनिवार्य रूप से पूरा करें और सभी को प्रेरित करने का काम करें।

स्वीप गतिविधि (SVEEP activity) के अंतर्गत जिले में अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय रोड (Veterinary Hospital Road) की सार्वजनिक दीवारों पर वॉल पेंटिंग और स्लोगन लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया।

17 नवंबर को सबसे पहले मतदान करें

जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) एवं स्वीप नोडल (Sweep Nodal) अधिकारी गजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में जिले के सभी मतदाताओं को 17 नवंबर के दिन मतदान करने के लिये अपील जारी की और स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सबके योगदान की सराहना की। ब्रांड एंबेसडर आरती बंसल (Brand ambassador Aarti Bansal) ने बच्चों को शहर और जिले के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया और सामाजिक आयोजनों में सहभागिता सुनिश्चित करने की नसीहत दी।

इन स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल

इस जागरूकता कार्यक्रम (awareness program) को नागरिक भागीदारी से आयोजित किया गया था, जिसकी सारी व्यवस्था मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम (Mishra Poly Clinic and Nursing Home), सन शाइन स्कूल प्रबंधन, साकार फाउंडेशन, संविदाकार महाराणा प्रताप सिंह के सहयोग से की गयी। संस्थानों में प्रमुख रूप से ई-कोल स्कूल, डीएवी कृष्ण विहार, डीपीएस विंध्यनगर, डीएवी वैढऩ, संत जोसेफ स्कूल, डीएवी अमलोरी, डीपीएस निगाही, डीएवी निगाही के छात्र सम्मिलित हुए।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह एवं पवन बरोदे, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, सिटाडेल जोनल मैनेजर विवेक सिंह, सी एंड डी इंचार्ज रोहित चौरसिया, आईईसी टीम हेड नितेश सिंह, राजन पांडेय, संदीप कुशवाहा, अतुल बैस, पिंकी पांडेय, किरण पांडेय, निरंजन चौबे, प्रभाकर श्रीवास्तव, मुकेश केवट, डेलमन तिवारी, मिथिलेश धर द्विवेदी की प्रमुख उपस्थिति रही।

 

ये भी पढ़िए-        Singrauli News: सिंगरौली 4 नवम्बर को दौड़ेगा लोकतंत्र की दौड़, रजिस्ट्रेशन शुरू; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV