Assembly Elections 2023: सिंगरौली (Singrauli) समेत प्रदेभर में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की नामांकन (nomination) प्रक्रिया सोमवार को अपरान्ह 3 बजे समाप्त हो गई है।
ऐसे में सिंगरौली जिले (Singrauli district) में अंतिम दिवस विधानसभा चुनाव (assembly elections) की नामांकन (nomination..) दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के अनुसार यहां आखिरी दिन सिंगरौली विधानसभा (Singrauli Assembly) से बीएसपी-गोंगपा (BSP-Gongpa) गठबंधन से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, विंध्य जनता पार्टी (Vindhya Janata Party) से कुंदन पांडेय ने नामांकन पत्र जमा किये हैं।
वहीं सिंगरौली (Singrauli) सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार रामनिवास शाह ने भी नामांकन (nomination) पत्र का एक सेट और जमा किया है।
आखिरी दिन तीनों विधानसभाओं में किसने-किसने भरा नामांकन?
-
चितरंगी विधानसभा क्षेत्र (Chitrangi assembly):
समाजवादी पार्टी से श्रवण कुमार सिंह, समान आदमी पार्टी से सुभलाल बैगा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से सीमा पनिका, अभिराज मांझी जन अधिकार पार्टी, नवल सिंह राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, छोटेलाल पनिका भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी, मानिक सिंह कांग्रेस, सूर्य प्रताप सिंह निर्दलीय, नबाबी देवी पनिका निर्दलीय, रामानुज सिंह बीएसपी, केवला प्रसाद पनिका निर्दलीय, भाईलाल रावत जनसेवा ड्राइवर पार्टी से पर्चा भरा है।
-
सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र (Singrauli assembly):
चतुर्गुन पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, रामेवश्वर पांडेय समान आदमी पार्टी, महेश प्रताप सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, लगनधारी निर्दलीय, रामनिवास शाह बीजेपी, माधवेंद्र शुक्ला निर्दलीय, कुंदन पांडेय विंध्य जनता पार्टी, अजीमुल्ला आजाद समाज पार्टी कांशीराम, भगवंत प्रसाद तिवारी निर्दलीय, पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता निर्दलीय, चंद्रप्रताप विश्वकर्मा बीएसपी, संतोष कुमार कुशवाहा भारतीय सुभाष सेना, श्यामलाल कोल निर्दलीय और रामचंद्र कोल द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया गया है।
-
देवसर विधानसभा क्षेत्र (Devsar Assembly):
आम आदमी पार्टी से रतिभान साकेत, रामदीन समान आदमी समान पार्टी, श्रीनिवास भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुभाष प्रजापति सपा, दिनेश कुमार भारतीय क्रांति संघ पार्टी, शिवशंकर प्रसाद बीएसपी, वंशमणि प्रसाद वर्मा कांग्रेस, सुनीता साकेत निर्दलीय, बल्ली निर्दलीय, सरोज कुमार निर्दलीय, रमाशंकर ने भारतीय सुभाष सेना से पर्चा भरा है।