Singrauli Assembly Election 2023: वोट मांगने गए बीजेपी नेता पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लगे मुर्दाबाद के नारे; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में जनता का गुस्सा नेताओं पर भारी पड़ रहा है। हाल ही का मामला सिंगरौली जिले (Singrauli district) के देवसर विधानसभा (Devsar assembly constituency) क्षेत्र का है। जहां विधानसभा उम्मीदवार एवं पूर्व भाजपा MLA राजेंद्र मेश्राम कथूरा गांव में वोट मांगने पहुंचे थे।

दरअसल, उम्मीदवार राजेंद्र मेश्राम (MLA Rajendra Meshram) यहां के लोगों से कह रहे थे कि जीतने के पश्चात् रोड बनवा देंगे तथा बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने पूर्व विधायक को कहा कि आप जब विधायक थे। उस वक़्त कुछ किया नहीं, अब क्या करेंगे। 15 सालों से अधिक वक़्त से आपकी ही सरकार है। किन्तु यहां के लोग बेरोजगार हैं, कंपनियों में उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, नौकरी पाने के लिए एक लाख से लेकर दो लाख तक रिश्वत देनी पड़ती है। वही सिंगरौली जिले (Singrauli district) के देवसर विधानसभा (Devsar assembly constituency) क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व MLA राजेंद्र मेश्राम (MLA Rajendra Meshram) ने चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया है। पिछले दिन वे अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे।

मगर वहां के लोग विधानसभा उम्मीदवार (assembly candidate) के सामने ही मुर्दाबाद (Murdabad) के नारे लगाने लगे। आखिर में भाजपा के नेताओं को यहां तक यह कहना पड़ा कि वोट मत देना।

जैसे ही लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। विधानसभा उम्मीदवार (assembly candidate) राजेंद्र मेश्राम पर गांव के लोग भड़क गए। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने आरम्भ कर दिए। इसके चलते MLA के समर्थकों ने लोगों से बात की। इसके चलते वह मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। कथूरा गांव के लोगों ने कहा कि जब राजेंद्र मेश्राम विधायक थे, उस समय कोई विकास कार्य नहीं किया। यही कारण है कि यहां के लोग आज पढ़ लिख कर भी बेरोजगार हैं। यहां के स्थानीय लोगों को किसी भी कंपनियों में नौकरी नहीं मिलती है। अब नेता जी वोट मांगने के लिए आ गए। और जीतने के पश्चात् ये कर देंगे, वो कर देंगे इसका प्रलोभन दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: बच्चों ने वॉल पेंटिंग कर बड़ों को बताया मताधिकार का महत्व; जानिए

Singrauli News: धान के खेत मे संदिग्ध हालात में मिला शव; जानिए

Singrauli News: सिंगरौली 4 नवम्बर को दौड़ेगा लोकतंत्र की दौड़, रजिस्ट्रेशन शुरू; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV