MP News: हरदा (Harda) 30 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन (Assembly elections) के लिये आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र (Nomination papers) जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार को थी।
अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे (Returning Officer Ashish Khare) के समक्ष कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र (nomination papers) जमा किये। इनमें प्रहलाद बहुजन समाज पार्टी से, राजेश निर्दलीय, कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी से, रोहित सोदे आम आदमी पार्टी से, आनन्द जाट नेशनल वर्ल्ड लीडर पार्टी से, योगिता निर्दलीय, डॉ रामकिशोर दोगने इंडियन नेशनल कांग्रेस से, लोकेश कुमार तिवारी निर्दलीय, परसराम जनता कांग्रेस से, सुनिल कुमार कीर आम भारतीय पार्टी से तथा महेश बलाई ने जयलोक पार्टी से अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
विधानसभा निर्वाचन (Assembly elections) के लिये आयोग के अनुसार हरदा (Harda) में कुल 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये।
ये भी पढ़िए –