MP News: नामांकन के आखिरी दिन इतने अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किये दाखिल; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) के दौरान सतना और मैहर जिले (Satna and Maihar district) के 7 विधानसभा क्षेत्रों (7 assembly constituencies) के लिये नामांकन पत्र (Nomination papers) दाखिल करने के छठवें और आखिरी दिन सोमवार को कुल 96 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र (Nomination papers) दाखिल किए।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के जिनमें विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 62 रैगांव और 65 मैहर से 13-13 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना से 23 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद से 7 अभ्यर्थी, 66 अमरपाटन से 16 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान से 11 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। इस प्रकार अब तक सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 155 अभ्यर्थियों ने 196 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार नामांकन पत्रों (Nomination papers) की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी 2 नवंबर तक की जा सकेगी। मतदान 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

 

ये भी पढ़िए –

MP News: रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी माध्यम से नहीं होगा प्रचार; जानिए वजह

MP News: जयप्रकाश चिकित्सालय में किया डेंगू के प्रति जागरूक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News