Assembly Election 2023: एग्जिट पोल व इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर निर्वाचन आयोग ने लगायी रोक; जानिए वजह

By
On:
Follow Us

Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल (exit poll) तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा ये प्रतिबन्ध 7 से 30 नवम्बर तक रहेगा। दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान 7 नवम्बर की सुबह 7 बजे से 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल (exit poll) का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (print or electronic media) में इसके परिणाम का प्रकाशन (publishing or promoting) या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा।

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस जारी अधिसूचना में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी जानिए

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

 

ये भी पढ़िए- MP News: नामांकन के आखिरी दिन इतने अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किये दाखिल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News