Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले में विधायक बनने के 12 उम्मीदवारों के सपने पर फिरा पानी; जानिए कैसे?

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के सहारे विधायक (MLA) बनने का सपना देखने वाले 12 उम्मीदवारों के सपने पर पानी फिर गया है।

क्योंकि इन सभी 12 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ही अलग-अलग कारणों से खारिज हो गया है। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने के लिए प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच मंगलवार को पूरी हो गई। जांच के दौरान तीनो विधानसभा क्षेत्र (All three assembly constituencies) से 12 उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त कर दिया गया है। जिससे इन सभी के विधायक (MLA) बनने के सपने पर भी अब पानी फिर गया है। इससे अब जिले की तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 51 से घटकर 39 हो गई है।

सिंगरौली जिले (Singrauli District) की तीनों विधानसभाओ (all three assemblies) में सिंगरौली (Singrauli), चितरंगी (Chitrangi) व देवसर (Devsar) से क्रमशः 4-4 नामांकन निरस्त हुए हैं।

विधानसभा वार देखिये, कहाँ किसके नामांकन निरस्त?

जन अधिकार पार्टी के अभिराज मांझी, बीएसपी से रामानुज सिंह, जन सेवा ड्राइवर पार्टी से भाईलाल और निर्दलीय केवला प्रसाद का नाम शामिल है।

संतोष कुमार कुशवाहा भारतीय सुभाष सेना, निर्दलीय भगवान प्रसाद तिवारी, निर्दलीय रामचंद्र कोल और निर्दलीय श्यामलाल कोल का नाम शामिल है। इसी

सुनीता साकेत, बल्ली बसोर, सरोज कुमारी साकेत और रामाशंकर का नाम शामिल है।

नामांकन निरस्त होने के कारण

सिंगरौली जिले (Singrauli District) में जिन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए हैं, उनमें स्क्रूटनी के दौरान कई छोटी-छोटी गलतियां मिली। जिसकी वजह से कई लोगों के पर्चे खारिज हो गए हैं। जैसे कुछ लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र में कुछ कालम खाली छोड़ दिए गए हैं। प्रस्तावकों के नाम भाग संख्या एवं सरल संख्या क्रमांक से मिलान नहीं हुआ, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं हुए, शपथ-पत्र प्रस्तुत न करना आदि कारणों से कुछ लोगों के नाम निर्देशन पत्र रिजेक्ट कर दिए गए है।

 

ये भी पढ़िए- Assembly Elections 2023: सिंगरौली में आखिरी दिन किसने किस विधानसभा से भरा नामांकन?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV