Assembly Election 2023: प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह इतने बजे तक होगा मतदान; जानिए

By
On:
Follow Us

Assembly Election 2023: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने बताया कि प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान (voting process) प्रक्रिया चलेगी।

मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल (mock poll) की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल (mock poll) की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल (mock poll) की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट (VVPAT compartment) में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले (Balaghat, Mandla and Dindori districts) के कुछ विधानसभा निर्वाचन (assembly constituencies) क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान (Voting) होगा।

ये भी पढ़िए-

MP News: यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल हुआ ग्वालियर; जानिए

MP News: नामांकन के आखिरी दिन इतने अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किये दाखिल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV