Singrauli Breaking: विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर सिंगरौली जिले (Singrauli District) में बनाये गए मतदान केंद्रों (Polling Booth) में जो संवेदनशील क्षेत्र (sensitive area) के मतदान केंद्र (Polling Booth) हैं, उनका कलेक्टर (Collector) व एसपी (SP) ने किया निरीक्षण (inspection) कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
दरअसल, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 (assembly elections 2023) शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिंगरौली (Singrauli) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार (Collector and District Election Officer Arun Parmar) एवं सिंगरौली (Singrauli) पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी (Superintendent of Police Md. Yusuf Qureshi) के द्वारा जिले के संवेदनशील क्षेत्र (sensitive area) के मतदान केन्द्रो (Polling Booth) का बुधवार को भौतिक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में गोल मार्केट, जैतपुर, जयंत समेत अन्य क्षेत्र में स्थित संवेदनशील (sensitive area) मतदान केन्द्रो (Polling Booth) में जाकर कलेक्टर व एसपी ने वहॉ के आमजन मानस से जनसंवाद कर समझाया और उनकी समस्याओं को भी सुना। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें मतदान केन्द्रों (Polling Booth) का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
साथ ही कलेक्टर (Collector) व एसपी (SP) ने निरीक्षण दौरान लोगो को बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का प्रलोभन या भयभीत करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी/सूचना तत्काल पुलिस को दें।
कलेक्टर (Collector) व एसपी (SP) ने आमजन को यह अश्वस्त किया गया कि विधानसभा चुनाव (assembly elections) पूर्णतः निष्पक्ष तरीके से भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा। संवेदनशील (sensitive) और आशंका वाले सभी क्षेत्रो पर पुलिस (Police) के द्वारा निरंतर रूप सघन निगाह रखी जा रही है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले में विधायक बनने के 12 उम्मीदवारों के सपने पर फिरा पानी; जानिए कैसे?