Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में स्थित कोल इंडिया (Coal India Limited) की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Company Northern Coalfields Limited) यानी एनसीएल (NCL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्टूबर माह तक बेहतरीन प्रदर्शन कर 80.15 मिलियन टन कोयला उत्पादन (coal production) कर लिया है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) का ये प्रदर्शन पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि मे किए गए कोयला उत्पादन (coal production) से लगभग 7.29% अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में एनसीएल (Miniratna NCL) ने 74.71 मिलियन टन कोयला उत्पादन (coal production) किया था। एक अन्य उपलब्धि में गत दिवस 31 अक्टूबर को एनसीएल (Miniratna NCL) ने एक दिन में 4 लाख 37 हजार टन कोयला उत्पादन (coal production) कर वर्ष 2023-24 में एक दिन के सर्वाधिक कोयला उत्पादन (coal production) का कीर्तिमान भी बनाया। अपने ग्राहकों को भरपूर कोयला (coal) आपूर्ति करते हुए एनसीएल (Miniratna NCL) ने 2023-24 के अक्टूबर माह तक रिकॉर्ड कोयला प्रेषण (coal dispatch) किया है। वहीं, एनसीएल (Miniratna NCL) ने बिजली घरों (power houses) सहित सभी ग्राहकों को 2023-24 के अक्टूबर माह तक 81.59 मिलियन टन कोयला प्रेषण (coal dispatch) किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि मे किए गए कोयला प्रेषण (coal dispatch) से 5.12 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में एनसीएल (Miniratna NCL) ने 77.62 मिलियन टन कोयला प्रेषण (coal dispatch) किया था।
एनसीएल (Miniratna NCL) अपने प्रेषण (dispatch) का अधिकांश हिस्सा बिजली घरों (power houses) को देता है। चालू वित्त वर्ष में एनसीएल (Miniratna NCL) ने अक्टूबर तक 72.18 मिलियन टन कोयला बिजली घरों (power houses) को प्रेषित (coal dispatch) किया है।
अधिभार हटाव में भी एनसीएल (Miniratna NCL) बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह तक लगभग 286.13 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार (overburden) हटाया है जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.02% अधिक है। यह उपलब्धि आने वाले समय में कोयला उत्पादन (coal production) के लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गौरतलब है कि वित वर्ष 2023-24 में एनसीएल (Miniratna NCL) को 135 मिलियन टन कोयला उत्पादन (coal production) व प्रेषण (coal dispatch) का लक्ष्य दिया गया है।
ये भी पढ़िए- CIL News: कोल इंडिया के ईडी उत्पादन को क्यों मिला अतिरिक्त प्रभार?; जानिए