MP News: सीधी जिले (Sidhi district) में मतदाता जागरूकता अभियान (Voter awareness campaign) निरंतर चलाया जा रहा है जिससे सभी आयुवर्ग के मतदाता (voters) अपने लोकतांत्रिक दायित्व (democratic responsibilities) को निभा सके।
मतदाताओं (voters) को मतदान के प्रति जागरूक (Voter awareness) करने के लिए गत दिवस शासकीय महाविद्यालय मड़वास (Government College Madwas) में रंगोली प्रतियोगिता (Rangoli competition) का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा नीलम गुप्ता, संतोषी मिश्र, अलका मिश्र, रविता साकेत, इंदिरा उपाध्याय, रोली तिवारी, गुड्डी यादव, कीर्ति सिंह, पूजा साहू, आँचल गुप्ता, सानिया केवट, तनुजा गुप्ता, माही पनिका, सत्यभामा तिवारी, सुनीता सिंह, प्राची गुप्ता, लक्ष्मी सेन, साक्षी वर्मा, ऋषिकेश गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आई पी प्रजापति, स्वीप के संयोजक डॉ दीपक अग्निहोत्री, सुंदर प्रजापति, अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए-