Cricket News: बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी; जानिए

By
On:
Follow Us

Cricket News: पर्सी अबेसेकेरा (Percy Abeysekera) को फैंस ‘अंकल पर्सी’ के नाम से जानते थे। अबेसेकेरा का सोमवार को 87 वर्ष की आयु में बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan cricket team) ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भारत के खिलाफ विश्व कप मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के सुपरफैन रहे पर्सी अबेसेकेरा की याद में काली पट्टी बांधी। अबेसेकेरा का सोमवार को 87 वर्ष की आयु में बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।

पर्सी अबेसेकेरा (Percy Abeysekera) को फैंस ‘अंकल पर्सी’ के नाम से जानते थे। वह 1979 विश्व कप के बाद से श्रीलंका के लगभग सभी मैचों में मौजूद रहे थे, लेकिन उन्हें लोकप्रियता 1996 विश्व कप के बाद मिली। 1996 में श्रीलंका ने विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।

 

ये भी पढ़िए-

Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित ने की टीम की तारीफ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV