Crime News: जलघर की टंकी के गुबंद के नीचे मिला किशोर का शव; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: यूपी (UP) के जिला सीतापुर (Sitapur district) के गांव माधवापुर फिलहाल गांव बढ़मलिक निवासी रामसहारे ने बताया कि वह अपने बेटे अभिषेक के साथ रहते थे।

शुक्रवार सुबह 10 बजे उनका बेटा कमरे में था। वह ड्यूटी से वापस आया तो बेटा नहीं मिला। वह तलाश करते हुए शनिवार सुबह पानी की बड़ी टंकी की तरफ गए। वहां गुंबद में जाकर देखा तो बेटे का शव पड़ा था। सोनीपत के गांव बढ़मलिक के पास जलघर की बड़ी टंकी के नीचे बने गुंबद में एक दिन पहले से लापता 13 साल के बच्चे का शव मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या करने के बाद उसे गुबंद में फेंका गया है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह उसे तलाश करते हुए टंकी की तरफ गए तो शव पड़ा दिखाई दिया। मामले की सूचना के बाद राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम (post-mortem) कराया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट व जांच (report and investigation) के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए-

Crime News: उग्रवादियों ने की पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News