MP News: भोपाल आबकारी की कार्यवाही 61.74 बल्क लीटर मदिरा जप्त,आरोपी पर प्रकरण दर्ज; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा निरंतर सर्चिंग की कार्यवाही की जा रही है।

इसी दौरान नरेला विधानसभा (Narela Assembly) के लिए उड़नदस्ता टीम में वर्षा उईके द्वारा सिद्धार्थ सिंह पिता भृगनाथ सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी-झुग्गी नंबर 898 भीम नगर भोपाल के एक्टिवा वाहन से 343 पाव गोवा व्हिस्की के कुल 61.74 बल्क लीटर जप्त कर धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज कर कब्ज़े आबकारी लिया गया है।

आरोपी (accused) का अपराध गैर जमानतीय होने से न्यायिक हिरासत में लेकर प्रकरण की विवेचना की जा (investigated) रही है।

ये भी पढ़िए –

MP News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने विशाल कार रैली को दिखाई हरी झंडी, की अपील; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News