Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) में एक रोडवेज बस (roadways bus) की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two people died) हो गई।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर शाम सुल्तानपुर डिपो (Sultanpur depo) की बस ने एक बाजार के पास एक ओवरब्रिज पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार 32 वर्षीय संदीप शर्मा और 26 वर्षीय संतोष शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना (accident) के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि मृतक एक पारिवारिक समारोह से घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़िए –