MP News: विधानसभा निर्वाचन-2023 (Assembly Elections-2023) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य (District Election Officer Deepak Arya) के द्वारा जमीन के साथ आसमान में भी मतदाता जागरूकता (voter awareness) अभियान बलून कर रहा मतदान के लिए जागरूक (voter awareness) किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) के निर्देशानुसार जिले में स्वीप योजना के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा (Chief Executive Officer PC Sharma) एवं रिटर्निंग ऑफिसर विजय डेहरिया (Returning Officer Vijay Dehariya) द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में नगर पालिका मकरोनिया के द्वारा हवा में गुब्बारा के माध्यम से आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।स्वीप योजना के सहायक नोडल अधिकारी डा. अमर कुमार जैन ने बताया कि जिले में स्वीप योजना के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जिले का मतदान प्रतिशत राज्य के मतदान प्रतिशत से अधिक हो। बलून के द्वारा मतदान जागरूकता (voter awareness) के लिए लोगों को प्रेरित करने का यह एक नवाचार है।
कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल एवं कॉलेज की लगभग 500 संस्थाओं के साथ शासन के लगभग 200 विभागों के अधिकारी कर्मचारी के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं।
ये भी पढ़िए-