MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) हेतु मतदान दलों (polling parties) के अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण (Training of officers/employees) संपन्न हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा (Collector and District Election Officer Arun Kumar Vishwakarma) के निर्देशन में शा.उ.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 निवाड़ी तथा शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर में विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Elections 2023) हेतु मतदान दलों के अधिकारियों/कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न (Training of officers/employees) हुआ। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान दिवस (polling day) पर होने वाले मॉकपोल के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण में पुष्टिकरण पर्ची (confirmation slip) के साथ ही मतदान दिवस (polling day) के दिन की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से समझाया गया।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-