MP News: मतदान दल के 2051 कर्मियों ने किया डाक मतपत्रों से मतदान; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly elections 2023) में मतदान दलों (polling parties) के अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 6, 7, 8, एवं 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सतना जिला (Satna district) मुख्यालय (headquarters) के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है।

इन प्रशिक्षण स्थलों पर दोपहर 1 बजे से प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों (polling parties) के कर्मियों को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा हेतु विधानसभावार काउंटर स्थापित कर सुविधा केंद्र बनाये गये हैं। प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक-1, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक 2 और शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना के सुविधा केंद्रों पर मंगलवार 7 नवंबर को कुल 2051 मतदान कर्मियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट में 200, रैगांव में 238, सतना में 557, नागौद में 294, मैहर में 153, अमरपाटन में 332 और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र (Rampur Baghelan assembly constituency) 277 डाक मतपत्र डाले गये।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।

ये भी पढ़िए-

MP News: जिले में चिन्हांकित 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही कराया गया मतदान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment