MP News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 (Assembly Elections-2023) हेतु निवाड़ी जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिन्हांकित 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं (senior and disabled voters) से घर पर ही मतदान कराया जा रहा है।
निवाड़ी जिले में वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं (senior and disabled voters) से मतदान कराने के लिए दल गठित किए गए हैं। जिले में लगभग 275 मतदाता चिन्हित हुए हैं, जिनमें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 178 तथा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र मंे 97 वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाता (senior and disabled voters) हैं प्रत्येक दल के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर मौजूद है। जिले की दोनों विधानसभाओं में इन दलों द्वारा आज चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर घर पर ही मतदान की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराई गई। वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाता (senior and disabled voters) घर पर ही मतदान कर बेहद खुश नजर आये। इस दौरान वयोवृद्ध मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे ऐसे मतदाता जो शारीरिक असमर्थता के कारण मतदान नहीं कर पाते थे, वह भी मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभा रहे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।
ये भी पढ़िए-