MP News: परिवहन विभाग द्वारा 22 वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly elections 2023) की आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश सहित सतना जिले से लगने वाली अंतर-जिला (inter-district) और अंतर्राज्यीय सीमाओं (inter-state borders) में सक्रियतापूर्वक लगातार कार्रवाई की जा रही है।

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly elections 2023) संपन्न कराने के लिए गठित निगरानी दलों एफएसटी, एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकद रुपये, अमूल्य धातु, सोना चांदी, ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियाँ जब्त की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को परिवहन विभाग सतना द्वारा चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के हनुमान धारा अंतरराज्यीय बार्डर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 22 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 22 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया गया। साथ ही आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) के प्रभावी पालन के लिये चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, ऑटो, कार में लगे नेमप्लेट, बैनर, हूटर निकालने की कार्यवाही की गई। सतना जिले में उत्तरप्रदेश से लगने वाली सीमा में की गई अंतर्राज्यीय नाकाबंदी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट में नयागांव थाना अंतर्गत पीली कोठी, हनुमान धारा, हरदुआ, छीरपुरवा, पुरानी लंका, बरौंधा थाना अंतर्गत भियामउ, भीठा (कंदर), पाथरकछार, महुआ (डांडी बलभद्रपुर), कठवरिया और मझगवां थाने में मिचकुरिन घाटी में बॉर्डर नाका स्थापित कर अंतर्राज्यीय नाकाबंदी की गई है।

श्रीवास्तव ने बताया कि 22 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 22 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया गया। साथ ही आदर्श आचरण संहिता (Model Code of Conduct) के प्रभावी पालन के लिये चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, ऑटो, कार में लगे नेमप्लेट, बैनर, हूटर निकालने की कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़िए-

MP News: मतदान दल के 2051 कर्मियों ने किया डाक मतपत्रों से मतदान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV