Train News: वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन से जुड़ी ताज़ा खबर; जानिए

By
On:
Follow Us

Train News: वाराणसी- सिंगरौली (VaranasiSingrauli) इंटरसिटी ट्रेन (intercity train) के परिचालन से जुड़ी एक ताज़ा खबर सामने आई है।

खबर ये है कि करीब ग्यारह माह के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार वाराणसी- सिंगरौली (Varanasi-Singrauli) इंटरसिटी ट्रेन (intercity train) संख्या 13345/13346 का परिचालन शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को यह ट्रेन वाराणसी (Varanasi) से अपने निर्धारित समय से देरी से चली। चुनार पहुंचते ट्रेन (train) करीब 3 घंटे लेट हो गयी।

खैर, इस रूट के यात्रियों को इसके बाद भी राहत ये है कि चलो कम से कम लेटलतीफ ही सही लेकिन दीपावली व छठमहापर्व (Diwali and Chhathmaha festival) से ठीक पहले ये ट्रेन वाराणसी- सिंगरौली (VaranasiSingrauli) इंटरसिटी ट्रेन (intercity train) की सुविधा शुरू तो हुई।

 

ये भी पढ़िए –

Singrauli News: छत्तीगढ एवं उत्तरप्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रो का CAPF and police टीम पहुंची सिंगरौली, मतदान में बनाएगी शांति; जानिए खबर

Singrauli Run for Democracy: सिंगरौली ने कमाल कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV