Singrauli Run for Democracy: सिंगरौली ने कमाल कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Run for Democracy (सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी): सिंगरौली जिले (Singrauli District) ने शनिवार, 4 नवम्बर को एक कमाल कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Singrauli Run for Democracy: सिंगरौली ने कमाल कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानिए

ये कमाल है, लोकतंत्र के पर्व पर आयोजित किया गया ‘सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी’ (Singrauli Run for Democracy) का आयोजन। जिसमें सिंगरौली जिले (Singrauli Disrtict) के 700 से अधिक ग्राम पंचायत और दो नगर परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र मिलकर 79 हजार लोग एक साथ एक समय पर दौड़कर ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) बनाए हैं और इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) के साथ सिंगरौली (Singrauli) ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज कराया है। लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए सिंगरौली जिला प्रशासन (Singrauli District govt) ने सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी (Singrauli Run for Democracy) का आयोजन किया।

सिंगरौली जिला प्रशासन (Singrauli District govt) के द्वारा सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी’ (Singrauli Run for Democracy) का आयोजन लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए लोकतंत्र की दौड़ (race for democracy) में बुजुर्ग वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग और स्कूली कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनमें काफी उत्साह देखने को मिला।

सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी (Singrauli Run for Democracy) की दौड़ में सभी प्रतिभागियों ने जिला प्रशासन (Singrauli District Govt) की इस पहल को और इस कार्यक्रम के आयोजन को सराहा और लोगों तक संदेश और अपील देने की कोशिश की। इस बार आने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी कहा। लोकतंत्र की इस दौड़ (race for democracy) में शामिल लोगों का कहना था कि पांच वर्ष के लिए हमें सरकार बनाना है। इसलिए हम बेहतर चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें।

Singrauli Run for Democracy: सिंगरौली ने कमाल कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानिए

Singrauli Run for Democracy: सिंगरौली ने कमाल कर बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानिए

2 सप्ताह से चल रही थी तैयारियां

बता दें कि सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी’ (Singrauli Run for Democracy) के इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए पिछले दो सप्ताह से तैयारिया की जा रही थी। सिंगरौली कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Singrauli Collector and District Election Officer) अरूण परमार के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer of District Panchayat) तथा नोडल अधिकारी स्वीप गजेन्द्र सिंह नागेश के कुशल मार्गदर्शन में शहर से लेकर गाँव तक दल गठित कर मतदान करन के लिए आम नागरिको को प्रेरित किया गया। और लोकतंत्र की दौड़ (race for democracy) में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।

भीड़ ऐसी उमड़ी कि पैर रखने न थी जगह

सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी (Singrauli Run for Democracy) के आयोजन में शनिवार 4 नवम्बर को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में प्रातः 4 बजे से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेडियम में पैर रखने तक की जगह नही थी। इसी तरह से हर गाँव में लोकतंत्र की दौड़ (race for democracy) का आयोजन किया गया। लगभग 79 हजार से अधिक लोगो ने अपनी सहभागीता की। जिसका परिणाम जिले को प्राप्त हुआ और जिले का नाम 10 वर्ष बाद पुनः गोल्डन बुक (Golden Book of World Records) में दर्ज हुआ।

सिंगरौली कलेक्टर को मिला गोल्डन बुक ने दर्ज नाम का प्रमाण पत्र

सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी (Singrauli Run for Democracy) दौरान बनावे गए रिकार्ड के अवसर पर गोल्डन बुक इंडिया (Golden Book India) हेड आलोक सिंह के द्वारा कलेक्टर सिंगरौली (Collector Singrauli) को गोल्डन बुक (Golden Book) में दर्ज प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। दौड़ की शुरुआत से पहले कलेक्टर (Collector) द्वारा उपस्थित जन समूह को लोकतंत्र की शपथ दिलाई गई कि आगामी 17 नवम्बर को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करूगा। तत्पश्चात कलेक्टर श्री परमार सिंगरौली जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक डी. फणीकुमार (आई.आर.एस) श्रीमती रोहिणी सिधूरी दसारी (आई.ए.एस) श्री संत्यजीत सेन (आई.ए.एस) डॉ. पार्तिल केतन बलिराम (आई.पी.एस) पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर निर्धारित रूट पर रवाना किया गया।

जिले के आम-खास जन रहे शामिल

सिंगरौली रन फॉर डेमोक्रेसी (Singrauli Run for Democracy) के कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आयोजित प्रतियोगित के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं निर्धारित ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता के प्रतियोगिताओ का आयोजन जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयो तथा महाविद्यालयो के साथ सामाजिक संगठनो, एनसीएल, एनटीपीसी सहित राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर, जिला स्तर के विभिन्न खेलो के खिलाड़ियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, संयुक्त कलक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, नगर निगम के उपायुक्त सत्यम मिश्रा सहित एनसीएल अमलोरी क्षेत्र के क्षेत्रिय प्रबंधक आलोक कुमार, स्टाफ अधिकारी गौरव वाजपेयी, नोडल अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के साथ साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारी, एनटीपीसी के अधिकारी, विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: चुनाव के नतीजे आयेंगे तब मैं जेल में रहूंगा या बाहर…, जानिए ऐसा क्यों कहा केजरीवाल ने?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment