Diwali 2023: दिवाली (Diwali) के मौके पर घर को डेकोरेट या रेनोवेट करने की सोच रहे हैं लेकिन बजट है टाइट तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए (without spending much money) कर सकते हैं घर का मेकोवर (makeover)।
दिवाली (Diwali) या रोशनी का त्योहार महज आतिशबाजी और दीयों (fireworks and lamps) का नजारा भर नहीं है। यह पारिवारिक मेलमिलाप, स्वादिष्ट भोजन और अपने घर की ऐसी सजावट करने का एक यादगार अवसर होता है जो खुशी और गर्मजोशी से भर देता है। दिवाली (Diwali) का समय ऐसा भी होता है जब बहुत से लोग अपनी घर की साज-सज्जा को नया रंग-रूप देना चाहते हैं, जो पुरानी चीजों को त्याग देने और नई चीजों को गले लगाने का प्रतीक है।
दिवाली (Diwali) पर इसके अलावा, घर की साज-सज्जा में पीतल या चांदी के बर्तनों को भी यूज कर सकते हैं।
दिवाली पर इन तरीकों से करें घर का मेकोवर
- दिवाली (Diwali) के दौरान प्रार्थना कक्ष का महत्व बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में इसे सजाना और ज्यादा जरूरी हो जाता है, तो पूजा स्थल को चमकीली लाइट्स से सजाएं।
- दिवाली (Diwali) के दौरान स्ट्रिंग लाइट्स, फेयरी लाइट्स, पेपर लालटेन, दीए, मोमबत्तियों, टेबल लैंप, एलईडी मोमबत्तियों, झूमर और मोरक्कन लैंप जैसे ऑप्शन्स चुनें।
- दिवाली (Diwali) की सजावट में आप आईने पर बारीकी से की हुई कलाकृतियों की जगह दें। मिरर को आप घर के एंट्रेस, बैलकनी या फिर ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं।
- अपनी दीवारों को कलरपुल पेंटिंग्स और हाथ से बने कदीलों और फूलों की लड़ियों से सजाएं। हाथ से बनी, बायोडिग्रेडेबल सजावटी चीज़ों का ऑप्शन चुनें, जो न सिर्फ आपके इंटीरियर को मिनटों में बदल देंगे बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर होंगे।
ये भी पढ़िए-