Crime News: सिंगरौली (Singrauli) के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नौगढ़ (augarh located in Kotwali police station area) के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोला और लाखों रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण (gold and silver jewelery) चुराकर ले गये।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ कनवेयर बेल्ट (Naugarh Conveyor Belt) के समीप रहने वाले सुधांशू साहू (Sudhanshu Sahu) अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे। सूना घर होने का फायदा उठाकर चोरों ने रात के समय धावा बोल दिया। पीछे का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे और जमकर लूटपाट की। बताया जा रहा है कि घर में ही दुकान थी, जिसका फायदा चोरों ने उठाया और नगदी सहित 8 से 10 लाख रुपए का सामान चोर चुराकर ले गये। चोरी की वारदात से लगता है कि चोरों को पहले से पता था कि घर में कोई नहीं है। लिहाजा उन्होंने पूरा फायदा उठाया और घर के अंदर रखी आलमारी सहित अन्य सामग्री की इत्मिनान से तलाशी ली और जो उनके उपयोग की वस्तु दिखी वे अपने साथ ले गये। नौगढ़ क्षेत्र (Naugarh area) में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के लोग भी दहशत में हैं। जिस जगह पर मकान बना है, वहां पर दिन-रात चहल-पहल और वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। उसके बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती पेश कर दी है। जबकि चुनाव का समय होने से पुलिस बल हर जगह पर तैनात किया गया है। सूने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज (registering a report) करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है।
पुलिस का कहना है कि चोरी से संबंधित कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार (arrested) कर चोरी गया माल रिकवर (goods will be recovered) किया जायेगा।
ये भी पढ़िए –